'जादू तेरी नजर' में होगी मौनी रॉय की एंट्री? जानें सच

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ABP news

मौनी रॉय ने नागिन और दूसरे फैंटेसी शोज में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों को दीवाना बनाया है

Image Source: @imouniroy

अब एक करीबी सूत्र ने मौनी रॉय से जुड़ी जानकारी दी है

Image Source: @imouniroy

सूत्र के मुताबिक मौनी रॉय को हाल ही में जादू तेरी नजर डायन का मौसम की प्रोड्यूसर के ऑफिस में देखा गया

Image Source: @imouniroy

ऐसे में सवाल उठ रहे हैं ये बस एक कैजुअल विजिट थी या पर्दे के पीछे कुछ बड़ा पक रहा है

Image Source: @imouniroy

इस अचानक हुई मुलाकात ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है

Image Source: @imouniroy

बता दें कि शो को प्रोड्यूसर गुल खान प्रोड्यूस कर रही हैं

Image Source: @imouniroy

अगर मौनी इस सीरीज से जुड़ती हैं तो कहानी में बड़ा ट्विस्ट आ सकता है

Image Source: @imouniroy

जैसे एक खतरनाक विलेन की एंट्री कोई भूला बिसरा सुपरनैचुरल किरदार

Image Source: @imouniroy

या फिर कोई ऐसा खुलासा जो पूरी स्टोरी को बदलकर रख देगा

Image Source: @imouniroy