ओटीटी पर एंटरटेनमेंट ढूंढने वालों के लिए खास है जनवरी का आखिरी हफ्ता

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

जनवरी 27 से लेकर 2 फरवरी तक तमाम मूवीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं

Image Source: freepik

बड़े पर्दे से उतरने बाद कुछ फिल्में टीवी और मोबाईल के स्क्रिन पर आने वाली हैं

Image Source: freepik

परेश रावल और राजीव खंडेलवाल की फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं

Image Source: imdb/@simplyrajeev

यहां उन्ही फिल्मों के बारे में जानेंगे

Image Source: freepik

डिज्नी+हॉटस्टार में परेश रावल की फिल्म द स्टोरी टेलर 28 जनवरी को रिलाज होने वाली है

Image Source: imdb

बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद पुष्पा ओटीटी पर रिलीज हो सकती है

Image Source: imdb

बड़े पर्दे से उतरने के बाद फिल्म आईडेंटिटी 2 फरवरी को जी5 में रिलीज होने वाली है

Image Source: imdb

राजीव खंडेलवाल की द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स डिज्नी+हॉटस्टार में 31 जनवरी को आने वाली है

Image Source: @simplyrajeev

योर फ्रेंडली नेबरहुड स्पाइडरमैन भी डिजनी+हॉटस्टार स्टार में 29 जनवरी को रिलीज होने वाली है

Image Source: imdb