संजय लीला भंसाली की सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है

कहानी पाकिस्तान के लाहौर में सजने वाली हीरामंडी की है

हीरामंडी ग्रैंड है, इसमें बड़े सेट हैं, महंगे कपड़े हैं

लेकिन 8 एपिसोड की सीरीज ने निराश किया है

इसमें कहानी बिखरती है, तार नहीं जुड़ते

हीरामंडी में स्क्रीनप्ले की कमी है

इसमें मनीषा कोइराला ने शानदार काम किया है

सोनाक्षी सिन्हा के टैलेंट को भंसाली ने तराशा है

अदिति राव हैदरी शानदार हैं,

ऋचा चड्ढा भी जबरदत लगी हैं

टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख ने कमाल कर दिया है

फरदीन खान अच्छे लग रहे हैं लेकिन स्पेस मिला है

भंसाली ने मेल एक्टर्स को स्पेस नहीं दिया है