तलाक की अटकलों के बीच गौरव तनेजा ने शेयर की रितु राठी के साथ तस्वीर पिछले कुछ समय से यूट्यूबर गौरव तनेजा और रितु राठी के अलग होने की खबरें आ रही हैं अटकलों और चर्चाओं के बीच गौरव तनेजा ने पत्नी के साथ फोटो शेयर की है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है फोटो शेयर कर गौरव तनेजा ने लिखा आपके माता-पिता भी अपनी शादी में कठिन दौर से गुजरे होंगे और शायद उन्होंने आपको इसके बारे में बताया भी नहीं होगा संदेश स्पष्ट है, जब तुम्हारे मां-बाप ने तुम्हें अपने रिश्ते में नहीं घुसाया, तो हम कैसे घुसाएं अफवाहें तब फैली थी जब रितु राठी प्रेमानंद महाराज की शरण में मार्गदर्शन प्राप्त करने पहुंची थीं जहां उन्होंने शादीशुदा जिंदगी में आई परेशानी और बेटियों की कस्टडी को लेकर सलाह ले रही थीं