इस हफ्ते ओटीटी में कौन सी फिल्म और सीरीज रिलीज होंगी, चलिए बताते हैं

अब ऑडियंस का इंतजार खत्म होने वाला क्योंकि ये फिल्में और सीरीज जल्द ओटीटी पर दस्तक देंगी

रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म जल्द जी 5 पर रीलीज होने वाली है

20 करोड़ के बजट से बनी ये फिल्म 22 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई और ओटीटी में 28 मई को दस्तक देगी

क्रू में तबु, कृति सेनन और करीना कपूर खान और होस्टेस के किरदार में नजर आईं हैं

रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म 24 मई को नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाएंगी

वांटेड मैन की कहानी एक जासूस पर बेस्ड है

ये फिल्म भी 24 मई को लोयंसगेट प्ले पर दस्तक देगी

द कार्डिशियन की कहानी 2 बहनों और उनके परिवार की प्राइवेट लाइफ पर बेस्ड है

द कार्डशियन सीजन 5 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 मई से स्ट्रीम करेगी