बिग बॉस ओटीटी का सीजन 4 कब से शुरू होने जा रहा है?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

रिएलिटी शो बिग बॉस से जुड़ी कई अपडेट्स सामने आ गई हैं

Image Source: bigg_boss_ott_3

ऐसा कहा जा रहा है कि ये शो अब से कलर्स टीवी के बजाय सोनी टीवी पर देखने को मिलेगा

लेकिन अब तक इस खबर की कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है

वहीं दूसरी तरफ शो को लेकर ये भी खबर आ रही है कि ये शो पोस्टपोन हो सकता है

यहां तक की बिग बॉस तक ने पोस्ट शेयर कर लिखा,ये शो कैंसल नहीं हुआ बस 2 महीने के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है

Image Source: biggboss.tazakhabar

ये शो पहले जून में स्ट्रीम होने वाला था

Image Source: imdb

लेकिन अब ये शो अगस्त में शुरू हो सकता है

यह शो अब हॉटस्टार पर टेलीकास्ट होगा या किसी दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर,इसकी कोई अपडेट नहीं आई है

Image Source: imdb

फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है

Image Source: imdb