बिग बॉस 18 के विनर को थी ये बीमारी, फिर मां ने की मदद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @karanveermehra

करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है

Image Source: @karanveermehra

शो जीतने के बाद करण लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं

Image Source: @karanveermehra

हाल ही करणवीर ने अपनी बचपन की बीमारी के बारे में बताया है

Image Source: @karanveermehra

उन्होंने ये भी बताया कि काफी समय तक दिक्कत रही है

Image Source: @karanveermehra

टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में करण ने अपनी बचपन की समस्या को साझा किया है

Image Source: @karanveermehra

उन्होंने बताया कि मुझे बचपन में डिस्लेक्सिया था

Image Source: @karanveermehra

आगे कहा कि मेरी बहन तो पढ़ाई में बहुत अच्छी थी लेकिन हम मुश्किल से पास होते थे

Image Source: @karanveermehra

मेरी मां ने मेरे लिए ट्यूशन क्लास रखी थी और 10वीं में मेरे 72 प्रतिशत आए थे

Image Source: @karanveermehra

तब मेरी मां को अहसास हुआ कि मुझे रीडिंग में दिक्कत है समझने में नहीं

Image Source: @karanveermehra