बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट ने चुपके से की सगाई? वीडियो वायरल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @anurag_dobhal

अनुराग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है

Image Source: @anurag_dobhal

वीडियो में अनुराग अपनी गर्लफ्रेंड को रिंग पहनाते हुए नजर आ रहे हैं

Image Source: @anurag_dobhal

बता दें कि अनुराग डोभाल को बिग बॉस 17 में देखा गया था और अब इन्होंने गुपचुप सगाई कर ली है

Image Source: @anurag_dobhal

अनुराग ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है

Image Source: @anurag_dobhal

जिसके बाद फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं

Image Source: @anurag_dobhal

वीडियो के कैप्शन में अनुराग ने लिखा ‘हमेशा साथ रहेंगे 5-3-3025’

Image Source: @anurag_dobhal

इस मौके पर अनुराग ने ब्लैक कलर का इंडियन आउटफिट पहना है

Image Source: @anurag_dobhal

उनकी गर्लफ्रेंड यानी होने वाली पत्नी रीतिका ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना हुआ है

Image Source: @anurag_dobhal

बता दें कि अनुराग और उनकी मंगेतर रीतिका चौहान एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे

Image Source: @anurag_dobhal