रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बाद इस कॉमेडियन के शो की नहीं मिली अनुमति

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @be_a_bassi

कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का लाइव शो 15 फरवरी को लखनऊ में होने वाला था

Image Source: @be_a_bassi

लेकिन प्रोटेस्टर्स के धमकियों की वजह से शो करने की इजाजत नहीं मिली

Image Source: @be_a_bassi

दरअसल यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने पुलिस प्रमुख को

Image Source: @be_a_bassi

लेटर भेज कर शो को रद्द करने की मांग की थी जिसके बाद

Image Source: @be_a_bassi

पुलिस अधिकारी राधा रामन सिंह ने सुरक्षा कारणों को वजह बताते हुए परमिशन नहीं दी

Image Source: @be_a_bassi

अपर्णा ने लेटर में लिखा था कि बस्सी के पुराने वीडियो ऑनलाइन उपलब्ध हैं जिनमें

Image Source: @be_a_bassi

कुछ विवादित कंटेंट हैं जिसपर सरकार को रोक लगानी चाहिए

Image Source: @be_a_bassi

उनके अनुसार महिलाओं माताओं बहनों और परिवार के बारे में आपत्तिजनक कंटेंट को बैन किया जाना चाहिए

Image Source: @be_a_bassi

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस्सी के शो में विवाद हो सकता है

Image Source: @be_a_bassi

जिसके कारण वो शो करने की परमिशन नहीं दे सकते

Image Source: @be_a_bassi