CID 2 में शिवाजी साटम की होगी वापसी, ACP प्रद्युम की नहीं हुई मौत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि ACP प्रद्युमन ने CID छोड़ दी है

Image Source: INSTA/shivaaji_satam

ACP का किरदार कर रहे शिवाजी साटम का किरदार अब एक्टर पार्थ समथान निभाएंगे

Image Source: INSTA/the_parthsamthaan

मेकर्स ACP प्रद्युमन के मौत के बाद एक्टर पार्थ को नए ACP के तौर पर लाएंगे

इस खबर से ACP प्रद्युमन के फैंस काफी निराश हो गए

Image Source: INSTA/shivaaji_satam

पर जल्द ही शो के मेकर्स ACP प्रद्युमन की वापसी कराने वाले हैं

Image Source: IMDb

एक रिपोर्ट के मुताबिक शो में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है

Image Source: INSTA/shivaaji_satam

शो की स्टोरी घुमाकर ACP प्रद्युमन को वापस लाने की तैयारी हो रही है

Image Source: IMDb

क्राइम पर आधारित शो CID 2 को सोनी एंटरटेनमेंट और ओटीटी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रिम किया जा रहा है

Image Source: IMDb

CID के नए सीजन में दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव, हृषिकेश पांडे,अजय नागरथ जैसे पुराने किरदार भी शामिल है

Image Source: IMDb