सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश का अपना ही एक इतिहास है



उत्तर प्रदेश में ताम्र-पाषाणिक संस्कृति के साक्ष्य मेरठ और सहारनपुर से प्राप्त हुए



मोहब्बत का शहर कहे जाने वाला आगरा जिसकी स्थापना सुल्तान सिकंदर लोदी ने 1504 ईस्वी में की थी



1018 ईस्वी में महमूद गजनवी ने मथुरा के मंदिरों को ध्वस्त कर लूटपाथ की थी



1765 ईस्वी में अंग्रेजों और मुगल शासक शाह आलम द्वितीय के बीच ‘इलाहाबाद की संधि’ हुई थी



गौतम बुद्ध का अधिकांश सन्यासी जीवन उत्तर प्रदेश में ही व्यतीत हुआ था



यहां जौनपुर की स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने करवाई थी



झांसी में लक्ष्मीबाई का महल, महादेव मंदिर तथा मेंहदी बाग आज भी विद्यमान है



आजादी से पहले उत्‍तर प्रदेश का नाम युनाइटेड प्रोविंस (संयुक्‍त प्रांत) था



1670 ईस्वी में औरंगजेब ने मथुरा के कृष्ण मंदिर (वीर सिंह बुंदेला द्वारा निर्मित) को नष्ट किया था