पिता की अर्थी को कंधा देने जा रहे बेटे की मौत



यह मामला ओडिशा के कोरापुट जिले का है



28 साल के शख्स की मौत पेड़ गिरने के बाद हुई



जैसे ही पेड़ शख्स के सिर पर गिरा उसकी मौके पर ही मौत हो गई



शख्स की पहचान बेनुधर मंडल के तौर पर की गई है



बेनुधर अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी लेने गया था



जिसके बाद ही उसके साथ यह हादसा हुआ



ओडिशा के कोरापुट जिले में इस वक्त भारी बारिश हो रही है



मिचौंग तूफान के प्रभाव के चलते ही राज्य में बारिश देखने को मिल रही है



जैसे ही शख्स को अस्पताल ले जाया गया डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया