नूतन ने अनाड़ी सौदागर जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है

उनकी पोती प्रनूतन बहल फिल्म हेलमेट और नोटबुक में काम कर चुकी हैं

प्रनूतन बहल ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है

खुशखबरी ये है कि प्रनूतन हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं

उन्हें इंटरनेशनल फीचर फिल्म कोको एंड नट में कास्ट किया गया है

एक्ट्रेस अमेरिकन फिल्ममेकर और एक्टर रहसान नूर के अपोजिट नजर आएंगी

ये फिल्म एक लव स्टोरी होगी

इसमें प्रनूतन और रहसान रोमांस करते नजर आएंगे

इस फिल्म को रहसान नूर ही डायरेक्ट कर रहे हैं

अब फैंस को प्रनूतन के हॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है