नुसरत जहां आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं

नुसरत जहां ने 2011 में बंगाली फ‍िल्‍म Shotru से डेब्‍यू किया था



अब तक वह दो दर्जन फ‍िल्‍मों में काम कर चुकी हैं और कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं



नुसरत जहां ने साल 2010 में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी



नुसरत जहां की फीस की बात करें तो वे 5 लाख रुपए व्यवसायिक फीस लेतीं हैं



वहीं जिस घर में नुसरत रहती हैं इस घर की कीमत 95 लाख रुपये बताई जाती है



उनके पास 450 ग्राम सोना और करीब 12 लाख रुपए की हीरे की ज्वैलरी है



उनके पास 70 लाख रुपये कीमत की एक बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और एक फोर्ड एंडेवर कार शामिल हैं



साल 2019 में चुनाव आयोग के समक्ष नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था



उन्होंने जानकारी दी थी कि उनकी चल संपत्ति 90.9 लाख रुपये अचल संपत्ति दो करोड़ रुपये है



ऐसे में उनकी कुल संपत्ति 2.90 करोड़ रुपये की हैं