नुसरत भरूचा अपनी खूबसूरती से सभी को अपना दीवाना बना देती हैं

एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी एक फिल्म को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया था

बताया, 'पहले दिन शूटिंग पर उन्हें हरियाणवीं बोलनी थी'

उन्होंने मुझे हरियाणवीं में डायलॉग्स दिए और जल्दी जल्दी बोलने के लिए कहा था

राजकुमार राव, सौरभ शुक्ला, सतीश कौशिक और भी कई सीनियर एक्टर्स मेरे सामने खड़े थे

मैं डायलॉग्स बोलते हुए अटक रही थी. सभी लोग मेरे साथ प्रैंक कर रहे थे

हंसल सर भी गुस्सा हो गए और माइक पर कहा- तुम क्या कर रही हो?

तुम इसके लिए टेक कैसे ले सकती हो? ये कितने सिंपल डायलॉग्स हैं.

मैं परेशान थी कि ये मेरा पहलेा दिन है और उन्हें लग रहा है मैं यह नहीं कर पाउंगी

उसके बाद 10 टेक तक भी मैं यह नहीं कर पाई. 15वां टेक में मैंने सही डायलॉग बोला