बाॅलीवुड में पहचान बनाने के लिए नुसरत ने लिया काफी कम समय.

नुसरत असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं.

लोग नुसरत की खूबसूरती के दीवाने रहते हैं.

फिटनेस और त्वचा का नुसरत बेहद ध्यान रखती हैं.

आइए जान लेते हैं नुसरत भरूचा के ब्यूटी सीक्रेट्स.

नुसरत न्यूट्रिशन का पूरा ध्यान रखती हैं.

नुसरत दिनभर में 3से 4 लीटर पानी पीती हैं.

नुसरत नियमित रूप से एक्सरसाइज और योग करती हैं.

नुसरत कोलेजन ड्रिंक लेती हैं.

सोने से पहले नुसरत हमेशा मेकअप रिमूव कर के सोती हैं.