ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष का भी विशेष महत्व होता है.



अंक शास्त्र में प्रत्येक जातक के लिए



01 से लेकर 09 तक के अंक निर्धारित किए गए हैं.



जिन लोगों का जन्म किसी माह की 4, 13, 22 और



31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 होता है.



मूलांक 4 के लोग स्वाभाव से घमंडी और धनवान होते हैं.



मूलांक 4 के लोग स्वतंत्र विचार के होते हैं.



ये खुलकर जीना पसंद करते हैं.



​इन्हें किसी का नेतृत्व पसंद नहीं होता है.



ये अपने साथ –साथ दूसरों को ख़ुश रखते हैं.