अंक ज्योतिष के मदद से भी जातक के भविष्य का आंकलन किया जाता है.



अंक ज्योतिष के मुताबिक, किसी भी महीने के



3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है.



मूलांक 3 के स्वामी ग्रह वृहस्पति हैं, जो सभी ग्रहों के गुरु हैं.



मूलांक 3 के जातक महत्वाकांक्षी, बुद्धिमान होने के साथ-साथ स्वाभिमानी होते हैं.



इस मूलांक के लोग हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं.



मूलांक 3 के जातक बिना विचार किए किसी भी काम पर हाथ नहीं लगाते हैं.



इतना ही नहीं ये जिस को शुरू करते हैं, उसे पूरा करके ही मानते हैं.



मूलांक 3 के जातक नौकरी-व्यापार में खूब तरक्की करते हैं.