अंक ज्योतिष में मूलांक का खास महत्व होता है.
मूलांक का जन्म की तारीख से निर्धारित होता है.


अंक ज्योतिष में मूलांक 1 से 9 तक ही होते हैं.
जानते हैं किस मूलांक की जोड़ी किसके साथ सही बैठती है और किसके साथ नहीं.


मूलांक 1 के लिए के लिए 2, 3, 7 और 9 अंक वाले परफेक्ट पार्टनर होते हैं.
वहीं मूलांक 5 और 6 वालों से इनकी अच्छी नहीं बनती है.


मूलांक 2 वालों की 1, 3, 4 और 6 मूलांक वालों के साथ अच्छी जोड़ी बनती है.
5 और 8 वालों के साथ मूलांक 1 वालों के रिश्ते अच्छे नहीं रहते.


मूलांक 3 की जोड़ी 1, 2, 5 और 7 वालों के साथ बहुत बढ़िया रहती है.
वहीं 4 और 8 मूलांक वालों से आप को दूरी बनाकर रखनी चाहिए.


मूलांक 4 वालों की जोड़ी मूलांक 1, 2, 7 और 9 मूलांक वालों के साथ अच्छी मानी जाती है.
3 और 5 मूलांक वालों से इनके अक्सर मतभेद होते रहते हैं.


मूलांक 5 वालों के लिए 3, 9, 1, 6, 7 और 8 मूलांक वाले लोग पार्टनर परफेक्ट बनते हैं.
वहीं 2 और 4 मूलांक वालों से इनकी जोड़ी अच्छी नहीं बनती है.


मूलांक 6 के लिए 3, 2, 4, 5 और 6 वाले अच्छे लव पार्टनर साबित होते हैं.
वहीं मूलांक 1 और 8 के साथ इनके प्रेम संबंध उतने अच्छी नहीं रहते हैं.


7 मूलांक वालों के लिए 2, 6, 3, 5 और 8 मूलांक वाले अच्छे जीवनसाथी साबित होते हैं.
मूलांक 1 और 9 वालों के साथ इनका अक्सर मनमुटाव रहता है.


मूलांक 8 वालों का प्रेम संबंध 4, 2, 5, 7 और 9 मूलांक वालों के साथ बेहतर रहता है.
इस मूलांक के लोगों का 3 और 6 वालों के साथ अच्छा रिश्ता नहीं होता है.


मूलांक 9 वालों को 1 और 7 मूलांक वालों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
इनके लिए 3, 6, 2, 4, 5 और 8 मूलांक वाले लोग सबसे अच्छे माने जाते हैं.