फोन जुलाई के सेकंड वीक में लॉन्च हो सकता है



Nothing Phone 2 में स्नैपड्रैगन 8th प्लस जनरेशन 1 चिपसेट मिलेगा जिससे फोन का परफॉरमेंस मौजूद मॉडल से बेहतर हो जाएगा



स्मार्टफोन में 6.67+ FHD Plus OLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी



नए मॉडल में 4700 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो पहले से 200 एमएएच ज्यादा है



Phone 2 में 3 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट कंपनी देगी



नए मॉडल की कीमत 40,000 के आस-पास हो सकती है जिसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा



8 जून को भारत में Realme 11 Pro सीरीज लॉन्च होने वाली है



इस सीरीज के तहत 2 फोन लॉन्च होंगे जिसमे Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी



सीरीज के टॉप एंड वेरिएंट में 200MP का कैमरा और 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है



ध्यान दें, Nothing Phone 2 की आधिकारिक इमेज अभी सामने नहीं आई है. हमारे द्वारा ली गई तस्वीर लीक्स पर आधारित है जिसमें बदलाव संभव है



Thanks for Reading. UP NEXT

गूगल स्ट्रीट व्यू से इस तरह देख सकते हैं अपने बचपन का स्कूल और गांव

View next story