नोबिता कार्टून की वॉइस आर्टिस्ट बनीं इस फिल्म की हिरोइन

बच्चों के चहेते कार्टून नोबिता को वॉइस आर्टिस्ट सिमरन कौर ने आवाज दी है

नोबिता के जरिए सिमरन कौर खूब लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं

सिमरन कौर हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं

ऐसे में सिमरन का ये सपना जल्द ही सच होने वाला है

सिमरन रीजनल फिल्म प्रथा में नजर आने वाली हैं

यह फिल्म अगले महीने रिलीज होगी

हिंदी के अलावा इस फिल्म को उड़िया और पंजाबी में भी डब किया जाएगा

डबिंग आर्टिस्ट होने के नाते उनका अनुभव उन्हें फिल्म प्रथा में भी काफी काम आया

प्रथा में मेन लीड प्ले करने के साथ ही उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में आवाज भी डब किए हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

कितने पढ़े लिखें हैं मुनव्वर फारुखी?

View next story