नीतीश कुमार ने आज नवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली



उनके साथ बिहार के 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ लिया



सम्राट चौधरी नई सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया है



वहीं विजय सिन्हा को भी डिप्टी सीएम बनाया गया है



इसके अलावा विजय कुमार चौधरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है



विजेंद्र यादव को भी बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है



प्रेम कुमार ने भी बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है



जनता दल के नेता श्रवण कुमार भी बिहार सरकार में मंत्री बनाए गए हैं



हम पार्टा के संतोष सुमन ने भी मंत्री पद की शपथ ली है



सुमित कुमार सिंह को भी मंत्री बनाया गया है



Thanks for Reading. UP NEXT

ये हैं बिहार के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल

View next story