हर देश के अपने नियम और कानून होते हैं



ये कानून ना मानने पर सजा दी जाती है



जब इंसान कुछ बड़ा अपराध करता है तो उसे जेल में बंद कर दिया जाता है



ऐसे में आईए जानते हैं किस देश में सबसे ज्यादा कैदी जेल में बंद है



वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के मुताबिक, सबसे ज्यादा कैदी अमेरिका के जेल में बंद है



अमेरिका में करीब 17 लाख 67 हजार कैदी बंद है



इसके बाद चीन की जेल में सबसे ज्यादा कैदी बंद है



चीन की जेल में करीब 16 लाख 90 हजार कैदी बंद है



वहीं ब्राजील तीसरा देश है जहां सबसे ज्यादा कैदी बंद हैं



ब्राजील की जेल में 8 लाख तक कैदी बंद है



भारत इस मामले में चौथे स्थान पर है, यहां करीब 5 लाख कैदी जेल में बंद हैं