आजकल की दौड़ भाग वाली जिंदगी में हम रोज कई काम करते है.



पर वस्तु शास्त्र के अनुसार हमे कुछ काम सुबह उठते ही नही करने चाहिए.



हमे कभी सुबह उठते ही आईना नही देखना चाहिए.



ऐसा करने से रात भर की नकारात्मकता आपमें प्रवेश कर सकती है.



सूर्य दर्शन के दौरान पश्चिम दिशा में अपनी परछाई नही देखनी चाहिए.



अशुभ माना जाता है.



शास्त्रों में सलाह दी गई है की खाना खाने के बाद बर्तन धोके रखने चाहिए.



अगर हम रात के खाने के झूठे बर्तन कभी भी सुबह उठते ही देखते है, और धोते हैं तो



घर में तंगी होती है.