Net Banking के वक्त फ्रॉड से ऐसे बचें

अपने पर्सनल लैपटॉप या कंप्यूटर का ही इस्तेमाल करें.

साइबर कैफे जाकर Net Banking इस्तेमाल न करें.

समय-समय पर Net Banking का पासवर्ड बदलते रहें.

मोबाइल नंबर या नाम को Net Banking का पासवर्ड ना बनाएं.

Net Banking की डिटेल किसी के साथ शेयर न करें.

पासवर्ड, ओटीपी और एटीएम का पिन बेहद सीक्रेट रखें.

बैंक के नाम से आने वाली संदिग्ध मेल पर क्लिक न करें.

कॉल पर कोई बैंक डिटेल्स मांगे तो पुलिस को सूचित करें.

बिजनेस और बैंकिंग से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.

Thanks for Reading. UP NEXT

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी का बिकिनी लुक

View next story