नेहा मर्दा की प्रेग्नेंसी में कॉम्प्लिकेशन्स आ गई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

नेहा मर्दा या फिर उनके परिवारवालों की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है

रिपोर्ट कि मानें तो नेहा दो दिनों तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगी

शादी के 10 साल बाद नेहा मर्दा मां बनने वाली हैं

नेहा मर्दा ने अभी तक के अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को भरपूर एंजॉय किया है

नेहा मर्दा का ये थर्ड ट्राइमेस्टर चल रहा है

2012 में नेहा ने आयुष्मान अग्रवाल संग शादी की थी

नेहा मर्दा ने कुछ वक्त पहले ही बताया था कि उनके परिवार को बेसब्री से बच्चे का इंतजार है

नेहा ने ये भी बताया था कि उनके यहां वच्चे के जन्म से पहले शॉपिंग नहीं की जाती है

साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि जन्म के दो महीने बाद तक बच्चा नया कपड़ा नहीं पहनेगा