नेहा मर्दा छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं

उन्होंने 2012 में बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की थी

नेहा मर्दा ने पति आयुष्मान अग्रवाल के साथ एक तस्वीर साझा की है.

अब कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है.

नेहा 2004 से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.

उन्होंने डांस रियलिटी शो 'बूगी वूगी' में एक कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था.

उन्हें सफलता 'बालिका वधु' से मिली.

इस सीरियल में नेहा ने गहना की भूमिका निभाई.

'बालिका वधु' के बाद नेहा ने 'डोली अरमानों की' में लीड रोल प्ले किया.

आखिरी बार नेहा को 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' में देखा गया था.