सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है

दरअसल नीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है

इस वीडियो को पोस्ट कर एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा

गर्मी है तो क्या ? बूट्स पहनने का शौक तो पूरा कर लिया



नीना का ये लुक देख सबकी नजरे उन्हीं पर टिकी रह गई

एक्ट्रेस ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं

जो की बैक से कुछ इस तरह की है

नीना ने इस लुक में सनग्लासेस और साइड पर्स लिए अपना स्वैग दिखाया

साथ में इन्होंने मैचिंग बूट भी पहना है

एक्ट्रेस ने कान में बड़े इयरिंग पहन अपने लुक को कंप्लीट किया