सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री थे

उनकी जयंती पर हर साल राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है

उनके सम्मान में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण भी हुआ था

गौर से देखने पर इसका सीना थोड़ा अलग नजर आएगा

दरअसल, प्रतिमा के सीने पर खिड़की बनी हुई हैं

सरदार पटेल की इस प्रतिमा में एक लिफ्ट है

ये लिफ्ट इस मूर्ति के सीने तक जाती है

जहां सीना बना है, वहां अंदर एक गैलरी है

गैलरी में सरदार पटेल से जुड़ी जानकारी मिलती है

खिड़की से आप मूर्ति के बाहर का नजारा देख सकते हैं