नरगिस फाखरी ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था

उनकी पहली फिल्म तो ब्लॉकबस्टर रही लेकिन नरगिस का करियर कुछ खास नहीं रहा

फिल्मी करियर की तरह ही नरगिस फाखरी की लव लाइफ में भी उतार-चढ़ाव रहा

वह 42 की उम्र में भी सिंगल हैं

नरगिस फाखरी का नाम फिल्म एक्टर उदय चोपड़ा संग जुड़ा था

दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे

नरगिस और उदय चोपड़ा का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा था

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब नरगिस की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हुई है

बताया जा रहा है कि वो कश्मीरी मूल के टोनी बेग को डेट कर रही हैं

यह भी बताया जा रहा है कि टोनी और नरगिस की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी