हिंदू धर्म में नाम ज्योतिष का काफी महत्व है.



ज्योतिष शास्त्र की यह विद्या जातक के नाम के पहले अक्षर की मदद से



उसके स्वभाव और भविष्फल की जानकारी देता है.



ज्योतिष के मुताबिक, कुछ विशेष नाम के जातकों



की लव मैरिज की ज्यादा संभावना होती है.



ज्योतिष के मुताबिक, A नाम के लोग जल्दी किसी के प्यार में पड़ जाते हैं.



इतना ही नहीं A नामाक्षर के जातक अपने पार्टनर की बहुत केयर भी करते हैं.



नाम ज्योतिष के मुताबिक, M नाम के जातक के



प्रेम विवाह होने के काफी ज्यादा संभावना रहती है.



R अक्षर से नाम के लोग सुंदर और समझदार पार्टनर की तलाश में होते हैं.



इन जातकों की भी लव मैरिज की संभावना होती है.



S नामाक्षर के जातकों का प्रेम विवाह होने का प्रबल योग होता है.