सायंतनी घोष की एक्टिंग और करियर से तो दर्शक अच्छे से वाकिफ हैं

लेकिन स्ट्रगल पीरियड के दौरान सायंतनी घोष को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा ये बहुत कम लोगों को पता है

Image Source: Instagram

सायंतनी घोष को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 2007 में नागिन सीरियल से मिली थी

Image Source: Instagram

टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सायंतनी बंगाली इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस थीं

Image Source: Instagram

सायंतनी का डेब्यू सीरियल कुमकुम था उसके बाद उन्हें घर एक सपना में लीड रोल में देखा गया था

Image Source: Instagram

नागिन ने सायंतनी को इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल कर दिया था

Image Source: Instagram

हालांकि, सायंतनी का ये स्टारडम ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया

Image Source: Instagram

सायंतनी का शो नागिन जब 2009 में खत्म हुआ तो वो बेरोजगार हो गईं

सायंतनी ने हाल ही में बताया कि उन्होंने 23 साल की उम्र में घर खरीद लिया था

लेकिन नागिन के बाद सायंतनी के पास एक साल तक काम नहीं था

सायंतनी ने सोच लिया था दो पैसे कम लेंगी लेकिन क्वालिटी से समझौता नहीं करेंगी

सायंतनी ने कहा कि उस वक्त मैं यंग थी तो पैसे सेव करना नहीं जानती थी

जब उनके सारे पैसे खत्म हो गए तो वो घर बेचने के लिए मजबूर हो गईं

घर बेचकर जब सायंतनी रेंट पर रहने लगीं तो उनका रियल स्ट्रगल शुरू हुआ