सिंपल मेकअप और सादगी भरे अंदाज में दिखीं जाह्नवी कपूर

जान्हवी के नायाब फोटोशूट ने फिर जीता फैंस का दिल

पहले भी कई दफा अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं जान्हवी

किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहीं श्रीदेवी की लाडली

जान्हवी की इस खिलखिलाती हंसी को देख उनके चाहने वाले भी खिल उठते हैं

उनके चेहरे का नूर हूबहू मां श्रीदेवी जैसा है

रजवाड़े अंदाज़ में करवाया जान्हवी का ये फोटोशूट सबकी निगाहें अपनी ओर खींच रहा

हैवी ज्वेलरी उनके लुक में चार चांद लगा रही है

गुलाभी रंग जान्हवी कपूर पर खूब फबता है