ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के स्वभाव और



व्यक्तित्व का संबंध उसके जन्म के समय तारीख से जुड़ा होता है.



राशिफल के अलावा अंक शास्त्र में एक से नौ तक



के अंक निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें मूलांक कहा जाता है.



जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को जन्म हुआ हो, उनका मूलांक 6 होता है.



ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 6 वाले लोग



सुंदर और प्रभावशाली होते हैं, इन्हें संगीत व नृत्य में रूचि होती है.



मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है.



शुक्र धन, सुंदरता और भौतिक सुख का कारक है.