अरबपति मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.



इनकी लाइफ़स्टाइल राजा-महाराजाओं से कम नही हे.



लेकिन इसमें कुछ खेल सितारों को भी होता है.



आइए जानते हैं मुकेश अंबानी और उनके परिवार के लोगों की राशि क्या है?



Reliance Industries के मालिक मुकेश अंबानी की राशि मेष हैं.



नीता अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख़्स मुकेश अंबानी की धर्मपत्नी हैं, इनकी राशि वृश्चिक है.



मुकेश अंबानी के बड़े बेटे हैं आकाश अंबानी. इनकी राशि वृश्चिक हैं.



श्लोका मेहता अंबानी परिवार की बहु हैं और आकाश अंबानी की पत्नी. इनकी राशि कर्क हैं.



अनंत अंबानी की मेष राशि है.



राधिका मर्चेंट की धनु राशि है.



ईशा अंबानी अपने परिवार की इकलौती बेटी हैं. इनका ज़ोडियाक साइन वृश्चिक है.