27 मंजिला का शानदार महल एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा और बड़ा घर है

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के बारे में हर कोई जानना चाहता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंबानी परिवार इस घर के 27वें फ्लोर पर ही क्यों रहता है

नीता अंबानी चाहती थीं कि उनके परिवार के सभी सदस्यों के कमरों में सूर्य की किरणें पर्याप्त आती रहे

इसलिए उन्होंने 27वें मंजिल पर रहने का फैसला किया था

उनके इस फ्लोर पर जाने की परमीशन बेहद नजदीकी लोगों को है

छोटे बेटे अनंत अंबानी की जीवन साथी उनके बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट हैं

बड़े बेटे आकाश अंबानी ने हीरा कारोबारी की बेटी श्लोका मेहता से शादी की है

घर में 600 स्टाफ काम करते हैं, जिन्हें लाखों में सैलरी मिलती है

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने आनंद पिरामल से शादी की है.