मुगल राजवंश का भारतीय इतिहास में बहुत बड़ा महत्व है

इस राज-वंश ने लगभग 200 साल तक भारत में शासन किया

मुगल साम्राज्य की स्थापना दिल्ली में बाबर ने 1526 ई० में की थी

इस वंश का अन्तिम शासक बहादुर शाह था

इसे 1858 ई० में दिल्ली के शासन से हटाया गया था

औरंगजेब ने लगभग आधी सदी भारत पर राज किया था

मुगलों को भारत मुहम्मद बाबर 22 साल की उम्र में लाया था

बाबर ने भारत पर पांच बार आक्रमण किया

उन्होंने काबुल पर अधिकार कर अफगानिस्तान में राज्य कायम किया था

बाबर को भारत पर आक्रमण का निमंत्रण दौलत खान लोदी ने दिया था.