भारत के साथ ही पाकिस्तान में कई खूबसूरत इमारतें हैं

जिसे देखने के लिए टूरिस्ट देश-विदेश से आते हैं

पाकिस्तान में मौजूद मुगलों की किला की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है

बादशाही मस्जिद पाकिस्तान के लाहौर में स्थित है

यह पूरे पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत मस्जिद मानी जाती है

इसका निर्माण मुगल बादशाह औरंगजेब ने 1671 से 1673 के बीच बनवाया था

लाल संगमरमर और पत्थरों से बना यह मस्जिद लोगों को अपनी ओर खींच लेता है

पाकिस्तान का शालीमार बाग को मुगल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था

यह बाग लाहौर में स्थित है. इसको 1641-1642 के बीच बनवाया गया था

वजीर खान मस्जिद लाहौर में स्थित है

इस मस्जिद को मुगल बादशाह शाहजहां ने 17वीं शताब्दी में बनवाया था

इस खूबसूरत मस्जिद को 1634 से 1641 के बनवाया गया था

लाहौर किला पाकिस्तान के लाहौर में स्थित है

इस किला का निर्माण अकबर के शासनकाल में हुआ था