एम एस धोनी 7 जुलाई, 2023 को अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे.



Image Source: Getty

आइए जानते हैं पूर्व भारतीय कप्तान की नेटवर्थ और बाइक क्लेक्शन से लेकर सब कुछ.

Image Source: Getty

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 में धोनी की कुल नेटवर्थ 1040 करोड़ रुपये के करीब है.

Image Source: Instagram

धोनी बाइक्स के बहुत शौकीन हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास विंटेज से लेकर लेटेस्ट बाइक्स तक का कलेक्शन है.

Image Source: Instagram

बाइक कलेक्शन में Kawasaki Ninja H2, Ducati 1098, Harley Davidson FatBoy और Confederate X132 Hellcat प्रमुख हैं.

Image Source: Instagram

कार के मामले में भी धोनी पीछे नहीं हैं.

Image Source: Instagram

रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी के पास Hummer, Nissan, Mercedes Benz, Rolls Royce और Hindustan Motors की गाड़ियां हैं.

Image Source: Instagram

इसके अलावा धोनी ने कई स्टार्ट-अप से लेकर बड़े बिजनेस में इंवेस्टमेंट किया है.

Image Source: Instagram

वहीं रांची में धोनी का एक घर और फॉर्म हाउस है. इसके अलावा भी उनके पास कई प्रॉपर्टी है.

Image Source: PTI

धोनी दुनिया के सबसे अमीर और मशहूर क्रिकेटर्स में से एक हैं.