MS Dhoni की नेट वर्थ तकरीबन 1040 करोड़ रूपए है.

MS Dhoni की आईपीएल सैलरी 12 करोड़ रूपए है.



रांची में कैप्टन कूल का आलीशान बंगला है.



इसके अलावा रांची में तकरीबन 7 एकड़ में फैला फॉर्म हाउस है.



साथ ही मुंबई और पुणे समेत कई शहरों में कैप्टन कूल की प्रॉपटी है.



MS Dhoni कई बड़े ब्रॉन्ड्स का विज्ञापन करते हैं.



MS Dhoni विज्ञापन से सलाना तकरीबन 30-50 करोड़ रूपए कमाते हैं.



MS Dhoni के पास बाइक का शानदार कलेक्शन है.



साथ ही MS Dhoni के पास प्राइवेट जेट है.



MS Dhoni के प्राइवेट जेट की कीमत तकरीबन 110 करोड़ रूपए है.