तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी को धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लीड बोलर बना दिया था

धोनी ने उन्हें टीम इंडिया में भी मौक दिया था साल 2020 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

IPL 2016 की नीलामी में सबसे महंगे इंडियन क्रिकेटर बने पवन नेगी भी धोनी की ही देन माने जाते हैं

40 साल के नेगी का फिलहाल कोई अता-पता नहीं है

गोवा का शादाब जकाती इस वक्त 43 साल का हो चुका है

2009 से 2017 तक IPL का हिस्सा रहे शादाब जकाती ने साल 2019 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया

डग बोलिंगर ने साल 2010 से 2012 तक IPL में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को सेवाएं दी

तेज गेंदबाज डग बोलिंगर ने 27 मुकाबलों में 37 विकेट भी लिए

मनप्रीत गोनी ने ओपनिंग सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए हलचल पैदा की थी।

इंजरी ने उनका करियर खत्म कर दिया और 2019 में संन्यास भी ले लिया.