मृणाल ठाकुर ने हाल की में गुलमोहर की स्क्रीनिंग में साड़ी पहनकर एंट्री मारी तो हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिक गई



मृणाल ठाकुर ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर सिंपल ग्रे कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनी



साड़ी के संग मृणाल ने थ्री-फोर्थ स्लीव ब्लैक ब्लाउज पेयर किया था



मृणाल का ब्लाउज डीप प्लगिंग नेकलाइन वाला था



मृणाल ठाकुर ने अपने इस एथनिक लुक को झुमका और ब्लैक बिंदी के साथ और एलिगेंट बनाया



मृणाल ने ओपन हेयर और डिजिटल ब्लैक वॉच के संग अपने लुक को पूरा किया



मृणाल ने साड़ी बहुत ही ज्यादा ग्रेसफुली कैरी की थी



लेकिन क्या आप जानते हैं मृणाल का ये एलिगेंट लुक काफी पॉकेट फ्रेंडली है



मृणाल की इस साड़ी की कीमत महज 3, 736 रुपए है



मृणाल ने ये साड़ी Theloom.in के कलेक्शन से ली है