भारत क्षेत्रफल के हिसाब से चौथा सबसे बड़ा देश है

यहां मक्के का उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाता है

आंकड़ों की मानें तो भारत मक्का उत्पादन में सातवें नंबर पर आता है

अनुमान के मुताबिक 2022-23 में 36 मिलियन मीट्रिक टन मक्का उत्पादन हुआ

लेकिन क्या आप जानते कि सबसे ज्यादा मक्का किस देश में उगाते है

इसमे सबसे पहला नाम अमेरिका का आता है

जहां हर साल लगभग 387,749,000 टन मक्का उगाया जाता है

चीन 280,000,000 टन उत्पादन के साथ दूसरे नंबर पर है

कुल मक्का उत्पादन का 58% हिस्सा अमेरिका और चीन होता है

तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 129,000,000 टन उत्पादन होता है