चन्द्रमा पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है

इसकी उत्पत्ति के बारे में अलग-अलग थ्योरी हैं

एक नए शोध में इसकी उत्पत्ति धरती से बताई जा रही है

ये अध्ययन एक साइंस पत्रिका में प्रकाशित हुआ है

इसका मानना है कि अरबों साल पहले चंद्रमा का जन्म हुआ था

एक बड़ा ग्रह पृथ्वी से टकराया था

उस ग्रह का नाम थिया था

टक्कर होने के बाद थिया और धरती के टुकड़े एक दूसरे में समाहित हो गए

इनके मिलने से चांद का जन्म हुआ

चांद से लाए गए चट्टानों के टुकड़ों में भी थिया ग्रह की निशानियां दिखती हैं