वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पेड़-पौधों का जिक्र किया गया है,



जिन्हें घर में सही दिशा में लगाने पर व्यक्ति का लक बदल जाता है,



और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.



मनी प्लांट का पौधा सही दिशा में लगाने पर धन वर्षा करता है.



माना जाता है कि इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का



संचार बढ़ जाता है और घर का माहौल खुशनुमा रहता है.



मनी प्लांट के पौधे में 6 सिक्के दबाने से जीवन में आ रही धन की कम दूर होती है.



इससे काफी लाभ मिलते हैं. ये ध्यान रखें कि सिक्के थोड़ी दूरी पर रखें.



इस उपाय को करने से धन आकर्षित होता है और



व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है.



इस उपाय को करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.