Oppo Find N5 हो सकता है इस समय का सबसे बेस्ट फोल्डेबल फोन! देखिए क्यां है वजह
abp live

Oppo Find N5 हो सकता है इस समय का सबसे बेस्ट फोल्डेबल फोन! देखिए क्यां है वजह

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X
Oppo कंपनी अपने इनोवेशन के लिए जानी जाती है और यह मार्केट में कुछ न कुछ नया करती रहती हैं.
abp live

Oppo कंपनी अपने इनोवेशन के लिए जानी जाती है और यह मार्केट में कुछ न कुछ नया करती रहती हैं.

Image Source: X
Oppo अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Oppo Find N5 के लॉन्च के लिए तैयार है.
abp live

Oppo अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Oppo Find N5 के लॉन्च के लिए तैयार है.

Image Source: X
यह डिवाइस 20 फरवरी को लॉन्च होगा और यह डिवाइस Find N3 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में उतारा जाएगा.
abp live

यह डिवाइस 20 फरवरी को लॉन्च होगा और यह डिवाइस Find N3 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में उतारा जाएगा.

Image Source: X
abp live

आज हम आपको Oppo के इस फोल्डेबल फोन के बारे में बताएंगे की किस तरह यह फोन मार्केट में मौजूद बाकी फोल्डेबल फोन्स से बेस्ट हो सकता है.

Image Source: X
abp live

सबसे बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि यह फोन अब तक के सभी फोल्डेबल फोन्स में से सबसे पतला होगा.

Image Source: X
abp live

इस डिवाइस में जिस डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है वह किसी भी तरह के क्रीज से फ्री है. बंद स्क्रीन में भी फोन के डिस्प्ले में कोई क्रीज देखने को नहीं मिलता.

Image Source: X
abp live

Oppo Find N5 से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन Snapdragon 8 Elite के साथ आता है. किसी भी फोल्डेबल फोन में यह चिप पहली बार इस्तेमाल होगी.

Image Source: X
abp live

फोन में 50MP का मेन सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और ऑटोफोकस फेस डिटेक्शन के साथ आता है.

Image Source: X
abp live

फोन में 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लैंस 3X तक जूम करके बढ़िया फोटोज क्लिक कर सकता है.  8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Image Source: X