RealMe का 120W फास्ट चार्जिंग वाला फोन हुआ सस्ता! फ्लिपकार्ट OMG सेल पर मिल रही है गजब की डील

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X

120W की फास्ट चार्जिंग और दमदार परफॉर्मेंस के साथ अगर कमाल के कैमरा वाला स्मार्टफोन चाहिए तो आज हम आपको बताएंगे की फ्लिपकार्ट की OMG सेल पर मिल रही एक कमाल की डील के बारे में.

Image Source: X

यह गजब की डील रियलमी के कमाल के स्मार्टफोन RealMe GT 6 पर दी जा रही है.

Image Source: X

फ्लिपकार्ट की ये सेल 19 फरवरी तक चलने वाली है. इस सेल के अंदर सिर्फ इस फोन में नहीं रियलमी के लगभग सभी फोन्स में बढ़िया डील मिल रही है.

Image Source: X

RealMe GT 6 के 16GB रैम और 512GB इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 37,999 रुपये मिल रही है.

Image Source: X

OMG सेल में आप इस फोन पर 2 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट भी पा सकते हैं. अगर आपके पास एक्सिस बैंक का कार्ड है तो आपको 5% का कैशबैक भी प्राप्त होगा.

Image Source: X

एक्सचेंज ऑफर में आपको यह फोन लगभग 23,600 रुपये तक का फायदा दे सकता है.

Image Source: X

एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है.

Image Source: X

आपको इस फोन में 1264 x 2780 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिल रहा है.

Image Source: X

फोन में सबसे खास बात 120W की फास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट है जो कि 5500mAh की बैटरी को पावर देती है.

Image Source: X