दुबई में Samsung Galaxy S23 Ultra के 12GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत AED 2899 है जो भारतीय मूल्य में करीब 66 हजार रुपये है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Samsung

वहीं भारत में Samsung Galaxy S23 Ultra के 12GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 77,999 रुपये है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Samsung

दुबई में टैक्स फ्री शॉपिंग की सुविधा है, जिससे स्मार्टफोन की कीमतें कम हो जाती हैं. भारत में, GST और अन्य करों के कारण कीमत अधिक होती है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Samsung

अगर दुबई से खरीदा गया फोन ग्लोबल वारंटी के साथ आता है, तो भारत में भी यह मान्य होगा. हालांकि, लोकल वारंटी वाले फोन भारत में कवर नहीं होते.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Samsung

दुबई की मुद्रा (AED) और भारतीय रुपये (INR) के बीच विनिमय दर कीमतों को प्रभावित कर सकती है. यदि रुपया मजबूत है, तो दुबई से खरीदना अधिक फायदेमंद हो सकता है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Samsung

दुबई से फोन लाकर भारत में इस्तेमाल करने पर इम्पोर्ट ड्यूटी और कस्टम चार्ज लग सकता है, जिससे कीमत बढ़ सकती है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Samsung

दुबई के मॉल और ड्यूटी-फ्री दुकानों में खरीदारी का अनुभव प्रीमियम और सुविधाजनक होता है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Samsung

दुबई में S23 Ultra के विभिन्न वेरिएंट्स (रैम और स्टोरेज विकल्प) आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं, जबकि भारत में सीमित वेरिएंट्स हो सकते हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Samsung

भारत में EMI, कैशबैक और बैंक ऑफर्स जैसी योजनाएं फोन को सस्ते में खरीदने का विकल्प देती हैं, जो दुबई में उपलब्ध नहीं होतीं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Samsung

यदि आप यात्रा के दौरान दुबई से फोन खरीदते हैं, तो यह किफायती हो सकता है. लेकिन अगर केवल फोन खरीदने के लिए यात्रा कर रहे हैं, तो यात्रा खर्च इसे महंगा बना सकता है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Samsung