फोटो अगर अच्छी आ जाएं तो उसे सोशल मीडिया पर डालें बिना हमें चैन नहीं आता



अच्छी फोटो खींचने के लिए आपको अपने कैमरा को जानने की जरूरत है



मोबाइल कैमरा के सारे फीचर्स एक्सप्लोर करें और इन्हें सिचुएशन के हिसाब से इस्तेमाल करें



फोटो को नार्मल मोड में क्लिक करने के बजाय पोट्रैट मोड में क्लीक करें



स्मार्टफोन में दिए नेचुरल फिल्टर्स का इस्तेमाल करें जो आपके फोटो में चार-चांद लगाने का काम करेंगे



फोन में दिए Black&White मोड का भी इस्तेमाल करें, ये आपके फोटो को रेट्रो फील देता है



अच्छी फोटो तब आएगी जब आपका कैमरा एंगल यूनिक होगा



माउंटेन या सनसेट को कैप्चर करने के लिए पैनोरमिक फीचर का इस्तेमाल करें



फोटो को और बेहतर बनाने के लिए उसे एडिट करें



जरुरी नहीं कि 1-2 बार में ही अच्छी फोटो आ जाएं, हमेशा मल्टीप्ल शॉट लें ताकि आप बेस्ट चुन पाएं