दुनिया का पहला स्मार्टफोन 1993 में आया था जो Simon Personal Communicator था



पहला कमर्शियल कैमरे वाला फोन सैमसंग का V200 था



एक फोन ऐसा था जो जब पहली बार बाजर में लॉन्च हुआ तो वह कार से भी महंगा था



ये फोन था Nokia Mobira Talkman. इसकी कीमत 1985 में 5000 USD से ज्यादा थी



पहला फोल्डिंग फोन 1996 में आया था जिसका नाम StarTAC 85 था



1999 में पहली बार किसी फोन में GPS आया था. इस फोन का नाम था Benefon ESC



पहली फोन कॉल Alexander Graham Bell ने 1876 में की थी



दुनिया की सबसे लंबी फोन कॉल Eric R. Brewster और Avery A. Leonard ने की है



उन्होंने करीब 46 घंटे 12 मिनट 52 सेकंड और 228 माइल सेकंड तक एक दूसरे से बात की